
बीकानेर/ तांबे के तार चोरी, दुकानदार ने दर्ज कराया मुकदमा






खुलासा न्यूज़ लुणकरनसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । लूणकरणसर पुलिस थाना इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। आज थाने में परिवादी मनोज कुमार निवासी काकड़ वाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि 17 तारीख की रात को उसकी दुकान से तांबे के तार चोरी हो गए । मनोज कुमार की दुकान काकड़ वाला गांव में है । 18 तारीख को सुबह जब सुबह दुकान गया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे। दुकान रखा 50 किलो में नए तांबे के तार और 3 बंडल पुराने तार के गायब मिले।
चोरों ने नहीं बख्शा ट्रांसफार्मर का तेल
आज लुणकनसर थाने में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई 18 तारीख रात को एनएच 62 में लगे दो ट्रांसफार्मर से 240 लीटर तेल चोरी हो गया अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


