
सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश,इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव






बीकानेर। आकाशीय मंडल के मंत्री सूर्यदेव शनिवार मध्यरात्रि 12 बजकर 49 मिनट पर अपनी नीच राशि तुला से अपने मित्र मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर गये। सूर्य मित्र मंगल की राशि में 16 नवंबर से 16 दिसंबर दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट तक बने रहेंगे। इसके बाद सूर्य गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषाचार्य पं. दिनेश शास्त्री के अनुसार जिस दिन सूर्यदेव किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन सूर्य की संक्रांति होती है। इसलिए शनिवार की रात सूर्य की वृश्चिक संक्रांति है और इसका पुण्य काल रविवार सूर्योदय से दोपहर तक रहेगा। रविवार को तीर्थ स्थलों व पवित्र सरोवरों पर जप-तप, दान-पुण्य व स्नान का दौर चलेगा। दरअसल लगभग 30 दिनों के अंतराल पर सूर्यदेव एक-एक करके सभी बारह राशियों में गोचर करते हैं। ये चक्र मेष राशि से शुरू होकर मीन राशि तक चलता है और फिर मेष राशि से दोबारा शुरू हो जाता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य का गोचर मंगल में होने से सभी 12 राशियों पर इसका अच्छा व बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा। सूर्य का राशि परिवर्तन करने से किस राशि को मिलेगा शुभ फल तो किसे उठाना पड़ेगा नुकसान।
सूर्य के गोचर से राशिगत प्रभाव
मेष- इस राशि में सूर्य का गोचर अष्टम भाव में होने से स्वास्थ्य का पाया कमजोर हो सकता है। मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लेकिन प्रतिकूल प्रभाव के योग के चलते सावधानी रखनी होगी।
वृषभ- सूर्य सप्तम भाव में गोचर करेंगा। सूर्य की सीधी दृष्टि रहने अस्थि व नेत्र रोग होने के योग बनेंगे। व्यवहारिक जीवन में सावधानी बरतें।
मिथुन- सूर्य आपकी राशि में षष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। त्रिपाद दृष्टि रहेगी। पहले किए गए प्रयासों के बदोलत करियर में सफलता मिलेगी। यात्रा में सावधानी बरतें।
कर्क- आपकी राशि में सूर्य का गोचर पंचम भाव में होगा। मित्रदृष्टि होने से कारोबार में प्रगति होगी। शिव की आराधना करें।
सिंह- सूर्य आपकी राशि में चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। राशि का स्वामी होने से शुभ रहेगा। आकस्मिक व रूके कार्य पूर्ण होंगे। स्थान परिवर्तन के प्रबल योग बन रहे हैं। वाणी पर नियंत्रण रखें।
कन्या- सूर्य आपकी राशि मेंतृतीय भाव में गोचर करेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी कार्य में जल्दबाजी ना करें। आर्थिक पक्ष मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
तुला- सूर्य आपकी राशि में द्वितीय भाव में गोचर करेगा। आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। दाम्पत्य जीवन में प्रतिकूलता रहेगी। फिर भी सावधानी बरतें।
वृश्चिक- वृश्चिक लग्न भाव में गोचर करने से विभिन्न कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन क्रोध व शंका बने हुए कार्यों को बिगाड़ सकती है। हनुमान चालीसा के पाठ करें।
धनु- सूर्य आपकी राशि में द्वादश भाव में गोचर करेगा। इस भाव को व्यय भाव भी कहा जाता है। व्यय भार बढ़ेगा, इससे नुकसान के योग बन रहे हैं। बड़ों का सम्मान करे
मकर- सूर्य आपकी राशि में एकादश भाव में गोचर करेंगे, इस भाव को लाभ भाव कहा गया है। आकस्मिक लाभ के योग बनेंगे। पदोन्नति की संभावना, लेकिन मित्रों से सावधान रहें।
कुंभ-सूर्य आपकी राशि के दशम भाव में गोचर करेंगे। इससे जाताकों को कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। मानसिक तनाव कम होगा, लेकिन माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मीन-सूर्य का गोचर नवम भाव में होने से मेहनत का पूरा फल मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों को लाभ मिलेगा, सम्मान व प्रगति मिलेगी। स्वास्थ्य पर नजर रखें।

