
बीकानेर: सरकारी नर्स व उसके पति पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार






– कालू थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कालू थाना क्षेत्र में सरकारी नर्स व उसके पति पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित रघुवीर सिंह लेखराम को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
कालू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि को शेखसर स्थित मुल्जिम रघुवीर, हिम्मत पुत्र रघुवीर, रघुवीर की पत्नी, लाला पुत्र मालाराम व 5 -6 अन्य एकराय होकर एएनएम सुमन व उसके पति विशाल के सरकारी आवास पहुंचे और अंधाधुंध तरीके से पति-पत्नी के साथ लाठी व सरियों से मारपीट की। पति-पत्नी द्वारा शोर-शराबा मचाने के बाद भी मुल्जिमों ने बेरहमी से मारपीट की। उक्त मामले में कालू पुलिस ने आरोपित रघुवीर, हिम्मत पुत्र रघुवीर, रघुवीर की पत्नी, लाला पुत्र मालाराम व 5 -6 अन्य के खिलाफ धारा 332, 333, 308, 458, 353, 354, 147, 148, 149 भादस के तहत मामला दर्ज किया।


