पीबीएम :अब पास करने के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल

पीबीएम :अब पास करने के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल

बीकानेर। अब तक उपकरण खरीद,दवा खरीद और दवाओं में चिकित्सकों के कमीशन जैसे भ्रष्टाचार का खेल संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को पास करने के नाम पर बच्चों से बड़ी रकम या किसी प्रकार के उपहार जैसा भ्रष्टाचार सामने आया है। खुलासा को ऐसे चिकित्सकों की वाट्सएप चैंटिग मिली है जिसमें मेडिकल विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले चंद चिकित्सकों से पास करने के नाम पर रकम और उपहार देने की बात सामने आई है। इसमें गायनिक चिकित्सक डॉ कमलेश मीणा(9828242414),शैलेन्द्र (978467 4117),डॉ करणवीर सिंह सोलंकी,डॉ कमलेश वर्मा,डॉ विक्रम,शैफाली,अंकिता जैन,मनीष सैनी, आपस में चैंटिग कर इस बात का जिक्र कर रहे है कि किस तरह मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को फेल किया जाता है और उनसे एक लाख तक की रकम और मंहगे उपहार तक मांगे जाते है। बाचतीच करने वालों का दावा है कि उनके पास इस बात के सबूत तक है।
परिणाम लेट करने तक बात
इस चैंटिग में मेडिकल परीक्षा के दो महिने परिणाम लेट होने की पुष्टि भी हुई है। साथ ही रेजिडेन्ट क ान्फ्रेस करने पर एतराज तथा परीक्षक द्वारा अध्ययनरत विद्यार्थियों को धमकी तक देने का जिक्र हुआ है। अध्ययरत विद्यार्थी डॉ कमलेश को इस बात का उलहाना भी दे रही है कि जो फेल हुए है उनके परिवार वालों पर क्या बितती है ये आप क्या जाने। जिनके परिवार नहीं वे इस भावना को नहीं समझ सकते।
नहीं तो कटोरा ले लो
इस बातचीत में चार रेजिडेन्ट से एक एक लाख लेने की बात हो रही है और इस बार 13 रेजिडेन्ट है। नहीं तो कटोरा ले लो जैसी चैटिंग इस बात की इशारा करती है कि किस तरह मेडिकल कॉलेज में पास करने के नाम पर रूपये मांगे जा रहे है और नहीं देने या फेल होने के कारण पूछे जाने पर धमकि यां दी जा रही है।
क्या कहते है प्राचार्य
सोशल मीडिया पर चल रहा है। विद्यार्थियों की कोई अभी तक शिकायत नहीं आई है। फिर भी मामला प्रकाश में आया है इसमें कितनी सच्चाई है,जांच की जाएगी। सोमवार सुबह इनको बुलाकर पूछा जाएगा।
डॉ एच एस कुमार,प्रधानाचार्य सरदार मेडिकल कॉलेज बीकानेर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |