
बीकानेर/ विवाहिता को निकाला घर से बाहर, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज लुणकनसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । लुणकनसर थाने में दहेज का मुकदमा दर्ज हुआ। परिवादी कांता देवी निवासी खोखराणा ने अपने ससुराल वालों पर दहेज और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी गांव मेलाना तहसील तारानगर जिला चूरु निवासी राजेंद्र पुत्र मनफूल राम के साथ 5 वर्ष पूर्व हुई थी । शादी के बाद दहेज के लिए मुझे मानसिक और शारीरिक से प्रताड़ित कर रहे थे । उसका पति राजेंद्र जेठ रमेश व सास जानी देवी उसे एक लााख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थाना अधिकारी सुमन परिहार कर रही है।


