Gold Silver

अर्जुनसर बीकानेर जिले का आखरी स्टेशन, रात्रि ट्रेनों का नहीं होता ठहराव, अब जीएम ने दिलाया भरोसा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के दौरे में आज अर्जुनसर के ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में जीएम से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से राहत दिलाने की मांग की। शर्मा ने महाप्रबंधक को अर्जुनसर स्टेशन पर बाड़मेर ऋषिकेश तथा श्री गंगानगर कोटा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की नितांत आवश्यकता बताते हुए अवगत करवाया कि अर्जुनसर की यात्री आय, बीकानेर सूरतगढ़ के बीच लुणकरनसर को छोड़कर सर्वाधिक है। दर्जनों गांवो का केंद्र स्टेशन होने, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज का मुख्य लोडिंग अनलोडिंग स्टेशन होने के बावजूद एक भी एक्सप्रेस ट्रेन यहां नहीं रोके जाने की पीड़ा को अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने तत्काल दो एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव यहां किए जाने की मांग की। स्थानीय ग्राम पंचायत ने कोरोना काल में लोकल रात्रि ट्रेनों के बंद किए गए ठहराव को पुनः चालू करवाने की मांग करते हुए बताया कि अर्जुनसर, बीकानेर जिले का आखरी स्टेशन है तथा जिला मुख्यालय से शाम को रवाना होने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए रात्रि ट्रेनों का ठहराव अति आवश्यक है। भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन देते हुए बताया कि अर्जुनसर स्टेशन मैं सेना की गाड़ियों का आवागमन बेहद रहता है तथा यार्ड में 5_5 रेलवे लाइने हैं। इस यार्ड को क्रॉस करने के लिए यात्रियों को कंक्रीट तथा ऊबड़ खाबड़ पटरियों से गुजरना पड़ता है जिसके कारण सदैव दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में यहां के यार्ड में दोनों तरफ पार पथ बनाए जाने अति आवश्यक है।डीआरयूसीसी सदस्य शिवरतन शर्मा ने डीआरएम की बैठक में पार पथ बनाने की सहमति के बावजूद नहीं बनाए जाने की शिकायत भी महाप्रबंधक को की।महाप्रबंधक के इस निरीक्षण दौरे में अर्जुनसर में रुकने का कार्यक्रम निर्धारित शेड्यूल में नहीं होने के बावजूद डीआरयूसीसी सदस्य शिवरतन शर्मा ने वार्ता कर महाप्रबंधक को अर्जुनसर में रुकवाने का कार्यक्रम तय करवाया। ग्रामीणों ने यहां पहुंचने पर तिलक व साफा पहना कर जीएम तथा डी आर एम का स्वागत अभिनंदन कर क्षेत्र की आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। महाप्रबंधक ने पार पथ बनाए जाने का आदेश दे दिए जाने की सूचना कार्यक्रम में दी जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका आभार व्यक्त किया। रात्रि कालीन ट्रेनों के ठहराव तथा एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव हेतू जीएम ने सकारात्मक भरोसा दिलवाया।

 

 

Join Whatsapp 26