यात्रीगण कृपया ध्यान दें!: बीकानेर के इन स्टेशनों के यात्री होंगे लाभान्वित, 4 स्पेशल गाडिय़ों का संचालन शुरू

यात्रीगण कृपया ध्यान दें!: बीकानेर के इन स्टेशनों के यात्री होंगे लाभान्वित, 4 स्पेशल गाडिय़ों का संचालन शुरू

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु सूरतगढ़-अनूपगढ़़-सूरतगढ़, रतनगढ़-सरदारषहर,-रतनगढ, बीकानेर-रतनगढ़़-बीकानेर व चूरू-सीकर-चूरू स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
 अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 
 1. गाडी संख्या 09751/09752, सूरतगढ़-अनूपगढ़ एवं अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल:-*
गाडी संख्या 09751, सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.02.2022 से प्रतिदिन सूरतगढ़ से 18.00 बजे रवाना होकर 19.50 बजे अनूपगढ़ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09752, अनुपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.02.2022 से प्रतिदिन अनूपगढ़ से 20.10 बजे रवाना होकर 22.00 बजे सूरतगढ़ पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेल सेवा भगवानसर, सरदारगढ़, सरूपसर, रघुनाथगढ़, कल्याणकोट, श्री विजय नगर एवं राम सिंहपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
 2. गाडी संख्या 04847/04848, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़ स्पेशल 
गाडी संख्या 04847, रतनगढ़-सरदारशहर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.02.22 से प्रतिदिन रतनगढ़ से 13.00 बजे रवाना होकर 14.15 बजे सरदारशहर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04848 सरदारशहर-रतनगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.02.2022 सेप्रतिदिन सरदारशहर से 14.50 बजे रवाना होकर 16.00 बजे रतनगढ़ पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेल सेवा नोसरिया, गोलासर, मेलुसर, खिलेरिया, दुलरासर व उदासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी
3. गाडी संख्या 04855/04856, बीकानेर-रतनगढ़-बीकानेर स्पेशल
गाडी संख्या 04855, बीकानेर-रतनगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.02.22 से प्रतिदिन बीकानेर से 04.35 बजे रवाना होकर 07.35 बजे रतनगढ़ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04856 रतनगढ़-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.02.2022 से प्रतिदिन 20.20 बजे रवाना होकर 23.15 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेल सेवा गाढवाला, नापासर, बेलासर, सूडसर, बेनीसर, श्री डूंगरगढ़, बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, शीतल नगर, पर्सनेऊ, राजलदेसर एवं पायली स्टेशनों पर ठहराव करेगी
4. गाडी संख्या 04858/04857, चूरू-सीकर-चूरू स्पेशल
गाड़ी संख्या 04858, चूरू-सीकर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.02.22 से प्रतिदिन चूरू से 18.15 बजे रवाना होकर 20.15 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04857, सीकर-चूरू स्पेशल रेल सेवा दिनांक 22.02.22 से प्रतिदिन सीकर से 07.35 बजे रवाना होकर 09.35 बजे चुरू पहुंचेगी। मार्ग में यह रेल सेवा बिसाऊ, महनसर, रामगढ़ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर एवं रसीदपुर खोरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |