
बीकानेर से खबर- आज शादियों की धूम, विवाह नहीं होने की दी धमकी,





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत पारिवारिक विवाद विवाह समारोह में कलह का कारण बन गया। जिसके चलते विवाह समारोह में एक बारगी विध्न पैदा हो गया। यहीं नहीं महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई और विवाह नहीं होने की धमकी दी गई। यह सारा घटनाक्रम ईंदपालसर गुसाईंसर गांव का है जहां पारिवारिक रंजिश के चलते समारोह में झगड़ा फसाद करने का विवाद थाने तक पहुंच गया है। गांव के भैराराम पुत्र जैसाराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे भतीजे बजरंग पुत्र मामराज का विवाह आज है। बजरंग के परिवार ने अपने चचेरे भाईयों को जमीन विवाद व शराबी और झगड़ालू प्रकृति का होने के कारण विवाह में नहीं बुलाया है। उसके चचेरे भाई कुम्भाराम व मूलाराम पुत्र चूनाराम, दीपाराम व तेजाराम पुत्र भंवराराम गुट बनाकर बजरंग के परिवार को खुल्लेआम धमकियां दे रहें है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने 14 व 16 फरवरी को घर से बनोरी निकलने के समय शराब पीकर उत्पात मचाया व रास्ता रोक कर महिलाओं से अभद्रता की। प्रार्थी ने बताया कि मेरे व अन्य परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए लाठियों से मारपीट की। 17 फरवरी को आरोपी मूलाराम अन्य आरोपियों के साथ हथियारों से लैस होकर घर में जबरन घुस गए व जान से मारने की धमकियां देने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सेवाराम को सौंप दी है।


