
टीबी नोटिफिकेशन करना अनिवार्य है:डॉ मोदी





आज जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की ओर से जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत,पीएमडीटी कोर्डिनेटर रामधन पंवार,टाटा समूह के कॉउंसलर रामकिशोर सियोल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,श्रीडूंगरगढ़ व निजी चिकित्सालय का भ्रमण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ एस एस नागल से राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की और टीबी रिकॉर्ड की समीक्षा की गयी।
प्रत्येक मरीज का निक्षय पर इन्द्राज होना अनिवार्य है व निक्ष्य पोर्टल पर टीबी मरीज की पूर्ण सुचना समयनुसार रजिस्टर करे।
क्षय रोगियों की सीबीनाट जाँच,डीबीटी,फॉलोअप,बैंक डिटेल समय पर करने हेतु आवश्यक चर्चा की।
पीएमडीटी कोर्डिनेटर रामधन पंवार ने बताया की टीबी मरीज़ो को निक्ष्य पोषण योजना के अनुसार इलाज के दौरान पाँच सौ रुपये सीधे बैंक खाते में ऑनलाइन आते है इसलिए प्रत्येक मरीज की बैंक डिटेल निक्षय में इन्द्राज हो।
कॉउंसलर रामकिशोर ने श्री डूंगरगढ़ टीयू में निक्षय दिवस,पेसेंट मीटिंग,कम्युनिटी मीटिंग,टीबी आरोग्य साथी एप आदि के बारे में बताया।
जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने निजी चिकित्सालय में टीबी रिकॉर्ड की जाँच की गयी।
टीबी का इलाज ले रहे मरीज़ो को निक्ष्य पोर्टल पर इन्द्राज नहीं कर किया गया है उन्हें तुरन्त इन्द्राज करने हेतु आदेशित किया गया।
टीबी नोटिफिकेशन रजिस्टर नही होने पर निर्देशित किया गया।निजी क्षय रोगियों को निक्ष्य पर पूर्ण विवरण के साथ इन्द्राज करे।
मेडिकल स्टोर भी बेचीं गयी टीबी दवाइयों को शेडयूल एच1 के अंतर्गत रिकॉर्ड रखे।
निजी चिकित्सको को पीपीआईएस के बारे में जानकारी दी गयी।
भारत सरकार के आदेशानुसार टीबी नोटिफिकेशन करना अनिवार्य है अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
टीबी की जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में डीटीओ डॉ सी एस मोदी के निर्देशन में निःशुल्क किया जाता है।


