
बीकानेर में आशिक टेलर की हुई जमकर कुटाई, वीडियो वायरल, आप भी देंखे






– सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है पिटाई का यह वीडयो
– खुलासा न्यूज़ नहीं करता है वीडियों की पुष्टि
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ खाजूवाला। बीकानेर जिले लूनकरणसर थाना क्षेत्र में शिक्षक द्वारा नर्स के साथ रंगरलियां मनाने का मामला ठण्डा नहीं पड़ा उससे पहले ही खाजूवाला में दूसरी घटना सामने आई गई है। यहां आशिक टेलर की जमकर मारपीट की गई। यह वीडियों सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार खाजूवाला क्षेत्र के एक गांव में मनचले आशिक की जमकर पिटाई की गई। पिटाई इसलिए की गई कि आशिक टेलर जो घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की। इसके बाद परिजनों ने मनचले टेलर की दुकान जाकर जमकर धुनाई की। धुनाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियों की खुलासा न्यूज पुष्टि नहीं करता है।
https://www.youtube.com/watch?v=YE1ZLTwp-18&feature=youtu.be


