
शिक्षा विभाग विज्ञप्ति निकालकर पद भरना भूल गया, करीब 14 साल से इतने रिक्त पड़े है पद







बीकानेर. बीकानेर जिले में प्रबोधकों के करीब 143 पद रिक्त पड़े है। ऐेसे में शिक्षा विभाग की ओर से इन रिक्त पड़े प्रबोधकों के पदों को नहीं भरा जा रहा है। करीब 14 साल से प्रबोधकों के पद रिक्त पड़े है। ऐसे में वंचित आशार्थियों ने करीब 15 दिन पहले शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को ज्ञापन दिया था, लेकिन इन वंचित आशार्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है। ज्ञापन में बताया कि प्रबोधक भर्ती 2008 जिला में वंचित सामान्य व ओबीसी के आशार्थियों का रिक्त प्रबोधक के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की। हालांकि आशार्थियों ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी रिक्त पदों पर वंचित आशार्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। करीब डेढ़ साल पहले डॉ बी.डी.कल्ला ने पूर्व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था। जिसमें प्रबोधकों के खाली पदों को भरने की मांग की थी, लेकिन अब डॉ. बी.डी.कल्ला के पास शिक्षा विभाग के जिम्मेदारी है तो इन खाली पड़े पदों को भरा नहीं जा रहा है। ऐसे में बीकानेर जिले के वंचित आशार्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिलने से काफी रोष है।
डॉ.बी.डी.कल्ला ने पत्र में लिखा था कि बीकानेर जिले में प्रबोधकों की 481 पदों के लिए 31 मई 2008 को विज्ञप्ति जारी की गई थी, उसके बाद आवश्यकतानुसार 794 पद कर दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर को प्रबोधक पद पर नियुक्तियां के लिए प्रदान किया गया। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्णय के बाद 06 प्रबोधकों को नियुक्ति दी गई। इस प्रकार कुल 651 प्रबोधकों को नियुक्ति दी जा चुकी है।
कुछ जिलों में परिवेदना के निर्णय के आधार पर दुबारा साक्षात्कार लेकर प्रबोधकों को नियुक्ति दी गई। जिसमें राजसमंद जिला शामिल है जहां तीन प्रबोधकों को दुबारा साक्षात्कार लेकर प्रबोधक पद की नियुक्ति प्रदान की गई। लेकिन बीकानेर जिले में ऐसा नहीं हुआ है तथा आज भी 143 पद रिक्त पड़े है इसके लिए कई परिवेदनाएं एवं न्यायालय में परिवाद भी चल रहे है। जिसमें अधिकतर ओबीसी व सामान्य अभ्यर्थियों के हैं। इनकी मुख्य रूप से शिकायत यह है कि इन्हें साक्षात्कार कमेटी ने जानबुझकर कम अंक प्रदान किए जिससे ये मेरिट में आने से वंचित रह गए। राजसमंद जिले की तरह बीकानेर जिले में दुबारा साक्षात्कार करवाकर वंचितों को अवसर प्रदान करें जिससे इन आशार्थियों को न्याय मिल सकें। इस संबंध में शिक्षा विभाग निर्णय ले सकता हैकि वर्तमान में जो ओबीसी महिला, एससी पुरूष, एससी महिला एवं एसटी पुरूष, एसटी महिला के पदों को भरने के लिए चूंकि उस वर्ग में कोई आशार्थी उपलब्ध नहीं है अत: कार्मिक विभाग से शिथलन लेकर शेष बचे सामान्य व ओबीसी पुरूष आशार्थियों को वरीयता सूची के अनुसार नियुक्ति प्रदान की जा सकती है। कार्मिक विभाग की ओर से शिथलन का नियम तीन सीधी भर्ती के बाद देने का है, लेकिन प्रबोधक भर्ती केवल एक बार ही हुई है और भविष्य में दोबारा भर्ती होने की संभावना भी नहीं है। कल्ला ने पत्र में बताया कि वरीयता सूची में दर्ज पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने संबंधी कार्रवाई के लिए निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं पंराज प्राशि विभाग बीकानेर से प्रस्ताव प्राप्त कर कार्मिक विभाग से शिथिलन प्राप्त करने व राज्य स्तर पर दुबारा साक्षात्कार लेने के नियमानुसार यथोचित निर्देश जारी करने के लिए कहा गया।
इतने पड़े है रिक्त पद
ओबीसी महिला- 15
एससी पुरूष-03
एससी महिला- 31
एसटी पुरूष- 66
एसटी महिला- 28
कुल पुरूष रिक्त पद- 69
कुल महिला रिक्त पद-74

