
बीकानेर/ CMHO मीणा ने किया लुणकरणसर हॉस्पिटल का निरीक्षण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । आज CMHO मीणा ने लुणकनसर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल का जायजा लिया और हॉस्पिटल में व्याप्त गंदगी को साफ रखने की चेतावनी दी । मरीजों की जांच हॉस्पिटल के अंदर होती है उसको बाहर से ना कराने की हिदायत दी । साथ में ब्लॉक सीएचएमओ विभय तंवर थे । लुणकनसर के सामाजिक युवा नेता भानु प्रताप सिंह ने हॉस्पिटल में व्याप्त कमियों के बारे में बताया।


