
एम जे.पी. इंटरनेशनल विद्यालय में दंत जांच शिविर आयोजित





बीकानेर। पंचशर्ती सर्किल बीकानेर स्थित एमजेपी इंटरनेशनल विद्यालय में दंत जांच शिविर का आयोजन बीकानेर के दंत विशेषज्ञ डॉ. उज्जवल स्वामी और उनकी टीम द्वारा किया गया। इस कैंप में लगभग 150 विद्यार्थियों के दंातों की जांच की गई। जिसमें विद्यार्थियों के दंतों में समस्या पाई गई। इन विद्यार्थियों को दंतों से संबंधित विभन्न समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में विस्ता से बताया। स्वामी ने बच्चों को बताया कि सभी को अपने दांतों की सुरक्षा का पूर्ण ख्याल रखना चाहिए आचार्य श्रीमति निधि अरोड़ ने डॉ. उज्जवल स्वामी एवं उनकी चिकित्सा टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।




