शादी के चार माह बाद पेट हो गई दुल्हन, फिर किया इतना बड़ा कांड

शादी के चार माह बाद पेट हो गई दुल्हन, फिर किया इतना बड़ा कांड

बांसवाड़ा. 3 लाख रुपये लेकर शादी करने वाली युवती चार महीने बाद ही ससुराल से चली गई। पति मायके लेने गया तो घरवालों ने 2 लाख रुपये और मांगे। रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फं साने और बेटी की दूसरी शादी की धमकी दी। युवक ने अब पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

बांसवाड़ा के लोहारिया थाने के एएसआई छगनलाल ने बताया कि युवक ने मामला दर्ज करवाया है। पालोदा निवासी कपिल पुत्र भगवतीलाल सुथार ने बताया कि उसका विवाह नहीं हो रहा था। धरियावद निवासी प्रकाश जैन ने उससे संपर्क किया। शादी करवाने के बदले सवा 3 लाख रुपये लेने का सौदा किया।

जुलाई 2020 में इंदौर मध्यप्रदेश के रहने वाले गौरी करोले युवती, गजानंद करोले पिता और सुनीता करोले माता और प्रकाश उसके घर आए। 3 लाख रुपये लेकर एक महीने में शादी में करना तय हुआ। 13 अगस्त 2020 को धरियावद बुलाया और शपथ पत्र बनवाकर गौरी को उनके घर भेज दिया।

पत्नी के मायके वालों ने धमकाया
कपिल ने पत्नी को कानों के सोने के झुमके, पायजेब, मंगलसूत्र और बांगड़िया दी। 4 महीने साथ रहने के बाद गौरी गर्भवती हो गई। उसने डिलीवरी इंदौर में कराने की जिद की। डिलीवरी को दो महीने बाद तक वह वापस नहीं आई। पति लेने इंदौर गया तो उसके माता-पिता ने दो लाख रुपये और देने की बात कही। रुपये नहीं देने पर तलाक कराने, पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के साथ और बेटी की दूसरी शादी की धमकी दी।

दो महीने पहले पुलिस लेकर आई
पति ने रिपोर्ट में बताया कि करीब दो महीने पहले गौरी किसी पुलिस कर्मचारी को साथ लेकर आई थी। उसने गांव वालों के सामने घर से जेवरए गहने और कपड़े बांधे और निकल गई। धमकी भी देकर गई कि अब तेरा पूरा खानदान मेरे पैर पड़ेगा। पीड़ित ने बताया कि उसने मामले में 30 नवम्बर को भी थाने में रिपोर्ट दी थी लेकिन पुलिस ने तब मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |