
भागवत कथा सुनाई देगी अब उर्दु शेरों में






बीकानेर। आमतौर में भागवत कथा को हिन्दी व संस्कृत में पढऩे या सुनने का मौका मिलता है। लेकिन अब भागवत कथा को उर्दु शेरों के माध्यम से सुना जा सकेंगा। भजन सम्राट अनूप जलोटा की आवाज में जल्द ही सुनाई देगा। इसके लिए अनूप जलोटा ने रिर्कोडिग़ कर ली है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रिर्कोडिग़ का विमोचन करेंगे।बुधवार को बीकानेर प्रवास के दौरान अनूप जलोटा ने बताया कि ये एक नवाचार है जो मेरे द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों की तरह आमजन को पसंद आयेगा।


