
150 विद्यार्थियों के दांतो की जांच





बीकानेर। पंचशती सर्किल स्थित एम.जे.पी. इन्टरनेशनल विद्यालय में दंत जांच शिविर का आयोजन दंत विशेषज्ञ डा उज्जवल स्वामी और उनकी टीम द्वारा किया गया। इस केम्प में लगभग 150 विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई। जिसमें कुछ विद्यार्थियों के दाँतों मेें समस्या पाई गई। इन विद्यार्थियों को दांतों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्हें एक दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि क ोई भी चीज खाने के पश्चात् अपनें मुंह को भली-भंाति साफ करना चाहिए अन्यथा दांतों में केविटी उत्पन्न हो जाती है यह दांतों के लिए हानिकारक हो सकती है। यदि किसी विद्यार्थी के दांत बचपन में टेढ़े हों तो जितनी जल्दी उनका उपचार करवाया जाएगा उतनी ही समस्या का समाधान शीघ्रता से हो जाएगा। सभी को अपनें दांतों की सुरक्षा का पूर्ण ख्याल रखना चाहिए। आचार्य निधि अरोड़ा ने डॉ उज्जवल स्वामी एवं उनकी चिकित्सा टीम का का धन्यवाद ज्ञापित किया।

