केन्द्रीय कारागृह में तलाशी के दौरान बंदी के पास मिला मोबाइल, मुख्य प्रहरी से की हाथापाई

केन्द्रीय कारागृह में तलाशी के दौरान बंदी के पास मिला मोबाइल, मुख्य प्रहरी से की हाथापाई

श्रीगंगानगर। केन्द्रीय कारागृह में शुक्रवार दोपहर को बैरिकों की तलाशी अभियान के दौरान एक बंदी के मोबाइल मिला है। इस दौरान बंदी ने मुख्य प्रहरी से हाथापाई की। इस बंदी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। जेल में तलाशी अभियान के दौरान अब तक तीन मोबाइल मिल चुके हैं। पुलिस ने बताया कि जेल के मुख्य प्रहरी रमेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जेल में शुक्रवार दोपहर बाद सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बैरिक में दंडित बंदी राजू उर्फ धमेन्द्र पुत्र तरसेम के पास से मोबाइल बरामद किया गया। जब मुख्य प्रहरी ने मोबाइल लिया तो उसने वर्दी पकड़ ली और हाथापाई कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इसको लेकर जेल में हंगामा हो गया। मौके पर आए अन्य प्रहरियों ने उसको छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेल में तलाशी अभियान के दौरान यह तीसरा मोबाइल मिला है। इससे पहले भी अभियान के दौरान दो बंदियों के पास मोबाइल मिलने की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। एके-47 के साये में कराई जा रही हार्डकोर अपराधियों की पेशी केन्द्रीय कारागार से अदालत में पेशी पर ले जाए जाने वाले हार्डकोर अपराधियों के लिए चालानी गार्ड के अलावा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। कुछ समय से जेल में हार्डकोर अपराधियों को पेशी पर ले जाए जाने के दौरान क्यूआरटी के आधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को तैनात किया जा रहा है। जेल से बंदियों को पास ही स्थित अदालत परिसर में पेशी पर पैदल लेकर जाते हैं। इस दौरान किसी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पेशी पर जाने वाले बंदियों की संख्या के हिसाब से पुलिस जाब्ता व क्यूआरटी के कमांडो को लगाया जा रहा है। इस दौरान यहां पुलिस लाइन का एक वाहन भी खड़ा रहता है, जिसमें पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। पुलिस लाइन आरआई चंद्रकला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देश पर हार्डकोर अपराधियों की पेशी के दौरान क्यूआरटी के हथियारबंद कमांडो भेजा जाता है।

इनका कहना हैजेल में हर दो-तीन दिन में अचानक तलाशी अभियान चलाया जाता है। जिसमें सभी बैरिकों व बंदियों के सामान की सघन तलाशी ली जाती है। तलाशी के दौरान अब तक तीन बार मोबाइल मिल चुके है। शुक्रवार को भी ऐसा ही अभियान चलाया गया था, जिसमें बंदी के पास मोबाइल मिला।
अशोक वर्मा, जेल अधीक्षक श्रीगंगानगर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |