
कब होगी आर्मी भर्ती, युवाओं की हुंकार, कल माचरा करेंगे घेराव





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । करीब तीन सालों से आर्मी भर्ती नहीं होने से युवाओं में आक्रोश है और इसी आक्रोश को आज बीकानेर में छात्र संगठन एसएफआई के युवाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर किया। संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी की अगुवाई में युवा डूंगर कॉलेज से इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। तहसील अध्यक्ष गौरव टाडा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी संख्या में युवा सेना भर्ती की मांग करने पहुंचे व रैली में शामिल हुए। युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से आर्मी भर्ती लेने, आयु सीमा में दो वर्ष की छूट देने तथा भर्ती में पदों की संख्या तीन गुना करने की मांग की है।
श्रीडूंगरगढ़ में कल होगा घेराव
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा आर्मी भर्ती की मांग को लेकर बुधवार को सुबह युवाओं के साथ उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की तैयारियां में जुटें है। माचरा ने बताया कि भर्ती नहीं होने से सरकार ने युवाओं के सपनों पर पानी फेर दिया है।


