कुछ ट्रेनें रद्द, इस दिन इंदौर-बीकानेर ट्रेन रद्द रहेगी, इन ट्रेनों का रूट बदला

कुछ ट्रेनें रद्द, इस दिन इंदौर-बीकानेर ट्रेन रद्द रहेगी, इन ट्रेनों का रूट बदला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक होने की वजह से कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है और कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ आंशिक रद्द की गई है। बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर मण्डल पर नरेना-साखुन रेलखण्ड पर पुल संख्या 241 पर आर.सी.सी. स्लेब बदलने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न गाडियॉ रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी।

 

 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट रेलसेवा दिनांक 27.02.22 को (01 फेरे) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 27.02.22 को (01 फेरे) रद्द रहेगी।

 

3. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ रेलसेवा दिनांक 27.02.22 को (01 फेरे) रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर रेलसेवा दिनांक 27.02.22 को (01 फेरे) रद्द रहेगी।

 

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.02.22 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी, वह जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा दिनांक 27.02.22 को जयपुर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी, अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।

 

 

3. गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 27.02.22 को अजमेर तक ही संचालित होगी, अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12992 जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 27.02.22 को अजमेर से उदयपुर सिटी के लिए प्रस्थान करेगी, अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी।

 

5. गाडी संख्या 19333 इंदौर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 26.02.22 को इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर तक ही संचालित होगी, अर्थात् अजमेर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 27.02.22 को अजमेर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी, अर्थात् बीकानेर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी।

 

 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 22452, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 27.02.22 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग अजमेर, ब्यावर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 22547, ग्वालियर-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 27.02.22 को ग्वालियर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग अजमेर, ब्यावर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर संचालित होगी।

 

 

3. गाडी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 27.02.22 को योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, हरिपुर सोजतरोड़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर संचालित होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |