
सुबह 17 के बाद शाम को इतने आए पॉजिटिव, इन इलाकों से






बीकानेर. कोरोना अब प्रदेश व बीकानेर से खत्म सा हो गया है अब पचास के अंदर पाजिटिव मरीज सामने आ रहे। मंगलवार को सुबह पहली लिस्ट मे 17 मरीज सामने आए हैए वहीं शाम को 14 आए। इनमें बज्जू फुलासर, बेरासर, भाटियान की ढाणी, बज्जू खालसा, सहजरासर वार्ड नं 8, खाजूवाला में 20 बीडी, 5पीकेडी, खेरूवाल लोकल, 2पीबी, 13केएलडी, 23केजेडी, 9केएलडी से आए।


