
सांड सामने आने से भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत





कुचामनसिटी। शनिवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे शिक्षा नगरी कहे जाने वाले कुचामन सिटी के मेगा हाइवे काला भाटा की ढाणी में सड़क पर हर तरफ लाशें ही लाशें बिछ गई ।काली सड़क पूरी तरह से लाल ही लाल नजर आई । यहां करीब 3:30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में करीब 12 लोगो की मौत हो गयी ।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र नम्बर की मिनी बस जो कि तेज गति से आ रही थी। अचानक काला भाटा की ढाणी के पास सड़क पर अचानक सांड के आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के पूरे परखच्चे उड़ गए। करीब 12 लोगो के काल कवलित होने की सूचना है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार हुवे लोगो के शवों व हताहतों को कुचामन के राजकीय हॉस्पिटल पहुँचाया ।इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुवे सभी 12 लोगों के शव कुचामन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे गये जिनकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो पाई है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |