
बीकानेर में एक की और हुई मौत, आंकड़ा बढ़कर हुआ 13





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयपुर राजमार्ग पर झंझेऊ गांव के पास सोमवार को हुए भीषण हादसे में एक और व्यक्ति ने आज यानी शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए उमेश मीणा पुत्र ओमप्रकाश मीणा निवासी रामपुरा बस्ती की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार झंझेऊ में तेज रफ्तार लोक परिवहन सेवा की बस और ट्रक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद बस व ट्रक में आग लग गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों सहित 12 लोगों की मैत हो गई व 14 लोग गंभीर घायल हो गए थे।




