
बीकानेर नगर निगम चुनाव : भाजपा को क्रॉस वोटिंग का खतरा!, मंत्री जी हुए सक्रिय





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम महापौर चुनाव 26 नवम्बर को मतदान होगा। इस चुनव में बहुमत का दावा करने वाली भाजपा भले ही आश्वस्त नजर आ रही है लेकिन कांग्रेस ने एकबारगी खलबली मचा दी है। जयपुर से मिली फटकार के बाद मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला की अगुवाई में अपने पार्षदों को साधते हुए निर्दलीय और असंतुष्टों को अपने पाले में लाने की कवायद तेज कर दी है। उधर, भाजपा ने कांग्रेस की इस आक्रामक रणनीति को भांपते हुए पहले ही सारे बंदोबस्त पुख्ता कर रखे हैं, इसके बावजूद उसे न जानें क्यों अब क्रॉस वोटिंग का खतरा महसूस होने लगा है। इस ताजे घटनाक्रम ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भी लगातार सक्रिय रहने को मजबूर कर दिया है।आपको बता दें कि महापौर चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां सुशीला कंवर राजपुरोहित को प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने अंजना खत्री को प्रत्याशी बनाया है।

