
बीकानेर में कम हो रहे संक्रमित, अब एक्टिव केस 424, जानिए दैनिक रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में अब एक्टिव पॉजीटिव घट रहे है, अधिक रिकवर हो रहे और कम संक्रमित आ रहे है। खुलासा न्यूज से बातचीत में सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज कुल 29 संक्रमित आए और 79 ठीक हो गए । वहीं एक्टिव केस घटकर 424 रह गए हैं।
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट 14-02-2022
कुल सेम्पल- 911
पॉजिटिव- 29
रीकवर-. 79
कुल एक्टिव केस- 424
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 31
होम क्वारेन्टइन- 393
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट


