
शहर के साथ चोर ग्रामीणों इलाको मे मचा रहे आतंक






बीकानेर।। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि इनको ना तो पुलिस से डर लगता और ना ही आमजन से पकडऩे जाने का। परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते है। चोरी की ऐसी ही घटना छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सतासर गांव में हुई। जहां परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में चोर घर के अंदर घुसे और अलमारी व संदूकों में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। यहां तक कि चोर एक संदूक को भी उठा ले गए। जिसमें कीमती सामान भरा हुआ था। इस संबंध में सतासर गांव के रामपुरा बास निवासी प्रभुदास पुत्र सुरजादास स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 11 फरवरी की रात को हम परिवार के लोग खाना खाकर सो गये थे। मध्य रात्रि को कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुसा और कमरे में रखी अलमारी व संदूक के ताले तोड़कर कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकद रुपए चुराकर ले गया। परिवादी ने बताया चोर एक संदूक को ही उठा ले गए, जिसमे कीमती सामान रखा हुआ था। चोरी हुए सामान में सोने की रखड़ी, बाजूबंद, अंगुठी, पायजेब सहित छोटे-मोटे जेवरात व नकदी रुपए थे।


