
REET भर्ती परीक्षा प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर : फिर होगी जांच






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त रीट भर्ती परीक्षा प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मनीषा जाट के पति की दुर्घटना में मौत की जांच फिर होगी। कैंटर चालक मनीषा का पति कोलकाता से पेपर ला रहा था, लेकिन कैंटर पलटने से दुर्घटना से मौत हो गई थी। मनीषा ने मौत को एक षड्यंत्र बताया था। पुलिस ने जांच में एफआर लगा दी थी, लेकिन डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने ये मुद्दा उठाया और धरने पर बैठ गए। राज्य सरकार और किरोड़ी मीणा के बीच सहमति बन गई। अब मनीषा को कुल करीब 13 लाख रुपए जिसमें एक महीने की किरोड़ीलाल मीणा सैलेरी देंगे। दो लाख ट्रक ठेकेदार द्वारा भी, राज्य सरकार से नौकरी भी मिलेगी। बतादें कि मनीषा जाट उनके 11 वर्ष के पुत्र और 80 साल की सास धरने पर बैठे थे। जबकि मनीषा लगातार तीन दिन से मीणा के साथ धरने पर थी।


