Gold Silver

बीकानेर/ पांचवे दिन भी नहीं लगा सुराग, परिजनों के हुए बुरे हाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ बज्जू। संवाददाता तिलाराम। बज्जू के आर डी 860 के पास से 15 वर्षीय बालक लापता होने की खबर सामने आई है। अमरचंद पुत्र पुरखाराम निवासी भानीपुरा जाति मेघवाल गुरुवार दोपहर से चक 3 डी ओ बी बी से आर डी 860 की तरफ बस में जाने के लिए निकला लेकिन वह आरडी 860 के बरसलपुर ब्रांच में जा गिरा । आज पांचवे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला । तीन दिन से नहर में सीआरएफ की टीम तलाश कर रही है ।

Join Whatsapp 26