
सुबह 23 के बाद शाम को इतने आए, इन इलाकों से आए मरीज





बीकानेर। कोरोना अब प्रदेश व बीकानेर से खत्म सा हो गया है अब पचास के अंदर पाजिटिव मरीज सामने आ रहे। रविवार को सुबह पहली लिस्ट मे 23 मरीज सामने आए है, वहीं शाम को 25 आए।
इनमें बज्जू में गौडू, मोमासर वार्ड नं 6, 18,11,9, 1, बिग्गाबास रामसरा जाट, राजासर भाटियान, पूगल वार्ड नं 9, केशरदेसर जाटान, गडियाला कोलायत, दियातरा, उदासर नोखा, रायसर नोखा, गोगडियावाला, बीकमपुर बज्जू, खारा टावरीवाला।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



