इसरो सोमवार को करेगा तीन सैटेलाइट की लॉचिंग, इन सभी स्थितियों पर रखी जा सकेगी नजर

इसरो सोमवार को करेगा तीन सैटेलाइट की लॉचिंग, इन सभी स्थितियों पर रखी जा सकेगी नजर

नईदिल्ली. इसरो सोमवार को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी52 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च करेगा। यह सुबह 5.59 बजे लॉन्च होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मिशन लॉन्च करने के लिए रविवार सुबह 4 बजकर 29 मिनट में 25 घंटे 30 मिनट की उल्टी गिनती शुरू कर दी गई है।

इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी52 इस मिशन में अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट के साथ दो और सैटेलाइट को लेकर जाएगा। जो दो और सैटेलाइट इसके साथ भेजे जा रहे हैंए उसमें से एक कोलोराडो विश्वविद्यालय रिसर्च सेंटर की मदद से इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट के द्वारा तैयार इंस्पायर एसएटी-1 सैटेलाइट है। इसी के साथ भारत.भूटान के साझेदारी से तैयार आइएनएस-2टीडी को भी ले जाएगा।

क्या होता है पीएसएलवी
पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल इसरो द्वारा बनाया गया राकेट है। इसका उपयोग सैटेलाइट को भेजने के लिए किया जाता है। ये थर्ड जनरेशन पीएसएलवी है। इसका पहली बार परीक्षण 20 सितंबर 1993 में किया गया था। अक्टूबर 1994 में सफलता पूर्वक परीक्षण के बाद 2017 तक 48 भारतीय सैटेलाइट और 209 विदेशी सैटेलाइट को लॉन्च कर चुका है। 2017 से अब तक भारत के 39 मिशन लॉन्च में सफल रहा है। इसका वजन 1710 किलो है। 2008 में चंद्रयान .1 और 2013 में मार्स ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट को भी इसी से लॉन्च किया गया था।

मौसम संबंधी सभी स्थितियों पर रखा जा सकेगा नजर
ईओएस-04 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट रडार इमेजिंग सैटेलाइट है। इसके द्वारा सभी मौसम के स्थिति, बाढ़, मानचित्रण की हाई क्वालिटी फोटो लिया जा सकता है। इसी के साथ मिट्‌टी की नमी, पौधारोपन के बारे में जानकारी लिया जा सकेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |