
बेजूबान पशु के मुंह बारूद से जलाया, बाजार बंद कर रोड जाम किया






बज्जू संवाददाता तिलाराम. बज्जू उपखंड मुख्यालय के आरडी 860 बाजार में बेजुबान पशु नंदी के मुंह बारूद से जलाया हुआ मिला आरडी 860 में सुबह पशु की सूचना व्यापारियों व गौ भक्तों द्वारा नंदी को गो चिकित्सालय भेजा बाद में बाजार बंद करके रोड को जाम किया वह धरना प्रदर्शन किया बाद में पुलिस प्रशासन व तहसीलदार मौके पर पहुंचे व्यापारियों का कहना है कि जिसने भी ऐसा अपराध किया है जल्द से जल्द गिरफ्तार हो 2 घंटे बाद बाजार व जाम खोला जो तहसीलदार ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा उचित कार्रवाई की जाएगी व्यापारियों ने कहा कि अगर 24 घंटे मैं कार्रवाई नहीं की गई तो उपखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा इसमें मोडायत सरपंच ओमप्रकाश शंकर लाल पारीक छैलू सिंह ललित कुमार सेन नितेश राजेंद्र दर्जी ओमप्रकाश मेघवाल आदि मौजूद थे।


