Gold Silver

ट्रेन में चोरी कर भागते पकड़े दो कुख्यात बदमाश

बीकानेर।आरपीएफ कांस्टेबल कृष्णकुमार की सतर्कता काम आयी,ट्रेन में चोरी कर भागते पकड़े दो कुख्यात बदमाश मामला,पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों अंतरराज्यीय बदमाश,राकेश सांसी हांसी हिसार और रान्धी सांसी जिला कैथल निवासी,पकड़े गए बदमाशों से 63500 रु नगदी बरामद,पूछताछ में ट्रेन में वारदात करना स्वीकार किया,आज दोपहर नोखा रेलवे स्टेशन पर चेन्नई से बीकानेर जा रही गाड़ी में की थी वारदात,ट्रेन रवाना होते ही चलती गाड़ी से कूदकर हुए थे फरार,जागरूक युवकों ओर RPF की मदद से धर दबोचा,तीन पिठु बैग लुटेरों से हुए बरामद,तलाशी में जेवरात ओर अन्य सामान पकड़ा गया,तीनों शातिर बदमाश कोटा से बीकानेर की टिकट लेकर हुए थे रवाना,एक साथी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर हुआ फरार,RPF पुलिस ने दोनों बदमाशों को जीआरपी पुलिस बीकानेर के हवाले किया,पुलिस अब बाकी गैंग के सदस्यों की कर रही तलाश,एक बदमाश के भागते समय रेलवे फेसिंग में उलझने से लगी चोट

Join Whatsapp 26