Gold Silver

पूर्व पार्षद की बहू शिल्पा निकली मास्टरमाइंड, मां के कारण दो महीने की बेटी भी जाएगी जेल

सांगानेर में पूर्व पार्षद के घर 1 करोड़ के दो किलो गोल्ड और लाखों की नगदी की लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। लूट की मास्टर माइंड पूर्व पार्षद रामधन सैनी की पुत्रवधू शिल्पा ही निकली। शिल्पा ने पति से परेशान होकर घर में लूट की साजिश रची। पुलिस को पहली बार देखने में शिल्पा पर शक तो हुआ, लेकिन सबूत नहीं थे। कॉल डिटेल निकाली तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। शिल्पा ने अपने भांजे निखिल सैनी के साथ मिल कर लूट की योजना बनाई थी।

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार ने बताया कि शिल्पा की शादी को सवा साल हुआ है। इस बीच वह दर्जनों बार अपने पति से झगड़ा कर चुकी है। शिल्पा अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी, इस लिए उसने घर में ही लूट की योजना बनाई। उसके अपने भांजे निखिल सैनी को बताया तो वह मदद के लिए तैयार हो गया। दो माह पूर्व एक शादी में मिलकर दोनों ने लूट की योजना बनाई थी। शिल्पा की शादी के सवा साल में 50 से भी अधिक बार निखिल उसके ससुराल आ चुका था।

Join Whatsapp 26