
जल्द खुलेंगे पहली से पांचवी तक के स्कूल, एग्जाम फार्म भरने शुरू, आप क्या मानते है ?






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर के कारण राज्य में पांचवीं तक के स्कूल तो बंद है। लेकिन पांचवीं बोर्ड के ऑनलाइन फार्म भरने का सिलसिला 10 फरवरी से शुरू हो गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्कूल खोलकर बच्चों को आने की अनुमति दी जाएगी। दरअसल, फार्म भरवाकर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जल्दी ही परीक्षा भी होगी। ऐसे में बच्चों को स्कूल तो आना ही है।
स्कूल खोलने की तैयारी सरकार कर रही है, आप क्या मानते है, हमें भेजिए..


