
15 फरवरी तक चलेंगी सर्द हवाएं,16-17 फरवरी को मौसम में आएगा बदलाव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर, बूंदी, कोटा, बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर आज जयपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, चूरू समेत तमाम शहरों में आज न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हुआ। वहीं, दिन के तापमान की स्थिति देखे तो धूप निकलने से सर्दी का दिन में असर थोड़ा कम हुआ। अजमेर, झुंझुनूं, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, डूंगरपुर, फतेहपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।
अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र के मुताबिक प्रदेश में 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। तेज धूप निकलेगी। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 16-17 फरवरी को प्रदेश के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। कई शहरों में हल्के या आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, हालांकि इस दौरान बारिश नहीं होगी। वहीं अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।


