Gold Silver

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एलईडी टीवी व सौर ऊर्जा प्लेट लगेगी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर. बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा. लूणकरणसर क्षेत्र में कायापलट होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की वेदांता योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास क्रमिक अमरपुरी ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र पर 36 इंची एलईडी टीवी और सौर ऊर्जा की प्लेट लगेगी इस योजना के अंतर्गत लूणकरणसर परीक्षेत्र में 36 केंद्र पर यह कार्य होगा जिसका सर्वे चल रहा है उन केंद्रों पर होगा जिनके भवन सही है साथ में पेंटिंग की व्यवस्था होगी भवनों में। कर्मिक अमरपुरी ने बताया इसके लिए महिला बाल विकास अधिकारी निर्मला दुबे वेदांता अधिकारी रूपा पंचाल इंजीनियर कृष्णा कुमार आंगनबाड़ी भवनों का सर्वे कर रहे हैं जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों को एक नया रूप मिलेगा।

Join Whatsapp 26