
बीकानेर सेंट्रल जेल के कैदी की मौत



– पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
बीमार होने पर करवाया गया था पीबीएम में भर्ती
भाई की हत्या के जुर्म के सजायाफ्ता था कैदी प्रेमसिंह
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सेंट्रल जेल के कैदी की मौत हो गई। हत्या के सजायाफ्ता प्रेमसिंह पुत्र पुष्कर सिंह की मौत दौराने इलाज मौत हो गई। मिली जाकनारी के अनुसार प्रेमसिंह अपने भाई की हत्या के जुर्म में करीब तीन साल से सजा काट रहा था। उसे दम की बीमारी थी। बीती रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में पीबीएम अस्पताल लाया गया। आज इलाज के दौरान मौत हो गई।




