निकली भर्ती: 40 साल की उम्र तक के ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन, सैलरी 63 हजार 300 रुपए

निकली भर्ती: 40 साल की उम्र तक के ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन, सैलरी 63 हजार 300 रुपए

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत 48 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती की जाएगी। ग्रेजुएट अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co पर जाकर 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद रिटन एग्जाम होगा, जिसमें सिलेक्शन होने पर अभ्यर्थियों को जीडी / इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन होगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की आखिरी तारीख : 25 फरवरी 2022
  • आवेदन पत्र के प्रिंट की आखिरी तारीख : 12 मार्च 2022
  • ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख : 20 मार्च 2022
  • कॉल लेटर डाउनलोड करने की संभावित तारीख : 5 मार्च 2022

योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री (फुल टाइम) में फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2021 को 40 वर्ष होना जरूरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए 80 प्रश्नों की होगी। लिखित परीक्षा में चयनित होने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो 25 अंकों का होगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों (100 अंकों) और साक्षात्कार (25 अंकों में से) को मिलाकर तैयार की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से 48 पदों को भरा जाएगा। इसमें से असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट के 15 और असिस्टेंट मैनेजर के 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 750 रुपए है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Current Vacancy पर क्लिक करें।
  • अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT No. CRPD/SCO/2021-22/26 के लिंक पर जाएं.
  • यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |