
शिक्षा मंत्री कल्ला बोले-रीट केस हाईकोर्ट में पेंडिंग, विधानसभा में नहीं हो सकता डिस्कशन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया और नियमों में प्रोविजन है कि कोर्ट में पेंडिंग किसी भी मैटर पर विधानसभा सदन में कोई डिस्कशन नहीं होता है। बीजेपी के विधायक सब जानते हैं। इसके बावजूद रीट मामले पर विधानसभा में पिछले तीन दिन से हंगामा कर रहे हैं। क्योंकि सरकार आने वाले 2 सालों में 1 लाख और भर्तियां करने वाली है। जिस पर बीजेपी रोक लगाना चाहती है। कल्ला ने कहा पिछली बीजेपी सरकार के वक्त में कई पेपर आउट हुए। लेकिन कोई जांच नहीं करवाई। विपक्षी नेता केवल विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। ताकि जनता का ध्यान डायवर्ट कर सकें। बीजेपी प्रदेश में भर्तियां नहीं होने देना चाहती है। कल्ला ने कहा विपक्षी विधायक अपनी बात सदन में कह सकते हैं। लेकिन जिस मामले पर हाईकोर्ट में विचार चल रहा है और रिटें पेंडिंग हैं। कई विधानसभा अध्यक्षों के फैसले लिए हुए हैं कि कोर्ट में पेंडिंग मामलों पर सदन में कोई भी सदस्य बोल नहीं सकता है। उसके बावजूद हंगामा किया जा रहा है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



