Gold Silver

सोनियासर मिठिया में बाबा रामदेव का मेला भरा, हजारों श्रद्धालुओं ने धोक लगाई

श्री डूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सोनियासर मिठिया में हर वर्ष की भांति आज भी दशमी पर बाबा रामदेव का मेला भरा है और यह मेला साल में दो बार भरता है भादवा की दशमी ओर माघ मास की दशमी पर ओर इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है इस भीड़ को देखते हुए ना तो प्रशासन को कोई चिंता है ओर नाही ग्राम पंचायत को ओर इस भीड़ में कोरोना काल को देखते हुए किसी के भी मास्क का कोई प्रयोग नहीं है ओर नाही याह ग्राम पंचायत की ओर से किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था है रामभरोसे बाबा रामदेव का मेला हर वर्ष भरता है ओर छोटी छोटी घटना एक्सर होती रहती है लेकिन किसी दिन अगर कोई बड़ी घटना घटित हो गई तो इसका जिम्मेदार कोन होगा यह चिंता किसी को नहीं है मैं भंवर लाल जोशी प्रशासन से विशेष अपील करता हूं कि यहां पर आने वाले वर्ष में मेला भरने पर सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध करे ताकी किसी भी प्रकार की कोई घटना ना घटे।

Join Whatsapp 26