
अम्बरवाला को फूड एंड होस्पीटेलिटी अवार्ड





बीकानेर। होटल व रेस्टारेंट व्यवसाय में बेहतरीन काम करने वाली होटलों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रति वर्ष मेरिट अवार्ड एंड मार्केट रिसर्च की ओर से दिये जाने वाले सम्मान में बीकानेर की अम्बरवाला को इस वर्ष का फूड एंड होस्पीटेलिटी अवार्ड 2019 से नवाजा गया है। कंपनी के डायरे क्टर केतन शाह ने बताया कि बुधवार को नई दिल्ली में मुख्य अतिथि मास्टर सेफ संजीव कपूर व क ंपनी की सीईओ जिया पंवार ने यह अवार्ड अंबरवाला के हरिओम पुरोहित का प्रदान किया। पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंबरवाला को यह पुरस्कार मिलने पर बीक ानेर के होटल व्यवासियों,रेस्टोरेंट एसोसिएशन,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल,राजस्थान ब्राह्मण महासभा,अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे बीकानेर के लिये गौरव की बात कहा।

