शहर के इस कांग्रेसी पार्षद के भतीजे को जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के इस कांग्रेसी पार्षद के भतीजे को जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक पुराने मामले में आरोपी कांग्रेसी आंनद सिंह व अन्य के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमले का मामला दर्ज था जिस पर अब कोटगेट थानाधिकारी अचानक अलर्ट मोड़ पर आते हुए इस मामले में यशपाल पुत्र रामनारायण  को गिरफ्तार किया है। खुलासा न्यूज से बातचीत में थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि यशपाल  आंनद सिंह का भतीजा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी वह अपने घर पर है तो पुलिस ने तुरंत दबिश दी फिर से उसने भगाने की कोशिश की परंतु माचरा की सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया है। माचारा ने बताया कि र 23 नवंबर की रात सभी आरोपियों ने प्रार्थिया के घर में घुसकर हमला बोल दिया। उसके पुत्र व पति की जानलेवा हमला किया हमले में पुत्र के दोनों हाथ व पैर तोड़ दिए। सिर पर गंभीर चोटें आई। पुत्र को अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। दोनों हाथ-पैरों के ऑपरेशन हुए। वहीं प्रार्थिया के पति के एक हाथ व एक पैर में फ्रैक्चर आए। प्रार्थिया की लज्जा भंग का भी आरोप है। काफी दिनों से कार्यवाही नहीं होने पर पीडि़ता दो तीन दिन पहले ही आईजी ओमप्रकाश पासवन के पास पेश हुई तब आईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपियों को जल्द ही पकडऩे का आश्वासन दिया और शुक्रवार को सुबह कोटगेट थानाधिकारी ने आरोपी यश्पाल को पकड़ लिया है। इस मामले में पीडिता ने पार्षद आनंद सिंह सहित 6-7 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |