Gold Silver

नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1 शातिर स्नैचर गिरफ्तार व एक नाबालिग को निरुध

मोबाईल स्नैचिंग की वारदात का खुलासा
बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें लगातार हो रही थी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी खासा परेशान था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व वृत्ताधिकारी दीपचंद के सुपरविजन
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मोबाइल स्नैचिंग व वाहन चोरी की वारदातों का पर्दाफाश के निर्देश दिये। जिस पर काम करते हुए पुलिस ने बीकानेर शहर व आस पास के गांवों में मोबाईल स्नैचिंग के आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगो के बारे में सूचना  जुटाई तथा बीकानेर शहर के आदतन व संदिग्ध लोगों के बारे मे आसूचना संकलन एकत्रित की गई। तकनीकी विशलेषण किया गया व मुखबीर की सूचना के आधार पर मुल्जिम सलामन गौरी को चिन्हित कर दस्तयाब किया गया ।  मुल्जिमो द्वारा मोबाईल स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया गया तथा प्रकरण के अलावा अन्य 06 मोबाईल भी बरामद किये गये जिसके बिल आरोपी के पास नहीं मिले। आरोपी को गिरफतार कर बरामद मोबाईलो के संबंध अनुसंधान किया जा रहा है तथा आरोपी ने प्रकरण की वारदात के अलावा पुलिस थाना कोतवाली इलाके  में भी एक मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया है । पुलिस ने बताया कि 9 फरवरी को परिवादी छोटूलाल ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि रामाभवन के पीछे केशर भवन में गेट पर गार्ड की डियूटी कर रहा था तभी दो लडक़े बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर आये और मेरे हाथ से मोबाइल छीनकर  फरार हो गये।  जिसकी जांच उप निरीक्षक देवेन्द्र कर रहे थे। वहीं दूसरा मामला 6 फरवरी को एक ओर घटना सामने आई है। परिवादी महबूब अली पुत्र अहमद अली निवासी पंडित धर्म कांटा के पास से पुलिस को बताया कि मै और मेरा बेटा अपने रिश्तेदारी में रुकमणी भवन के पास आया हुआ था जब रुकमणी भवन से पास से जेल रोड़ की तरफ जा रहा था तब पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार आये और मेरे बेटे के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गये। मोबाइल छीनने वाले सलमान गौरी पुत्र फैज मोहम्मद गौरी निवासी गोस्वामी चौक व एक अन्य जने साथ था। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच यशवीर बुगलिया हैड कानि को दी गई है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को दो आरोपियों को पकड़ा जिसमें सलमान गौरी पुत्र फैज मोहम्मद उम्र 19 साल निवासी रामा मोदी के कारखाने के पास गौस्वामी चौक के नजदीक कुम्हारो का मोहल्ला पुलिस थाना कोतवाली बीकानेर 02 विधी से सघर्षरत किशोर निरूद्ध
वारदात करने का तरीका
सलमान गौरी व विधी से सघर्षरत किशोर रूपयो के लालच मे शातिर तरीका अपनाते हुए एक मोटरसाईकिल चलाता तथा दूसरा  पीछे बैठा  रहता व मोटरसाईकिल पर सवार होकर सुने  मार्ग व अधेरी गलियों में चलते राहगीर व कोई अकेला व्यक्ति फोन पर बाते करते हुए मिलने पर उसका मोबाईल छिनकर ले जाते हैं सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिए अपना मुंह कपड़ो से ढककर रखते व अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते ।

ये टीम थी शामिल
गोविन्दसिह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर,  देवेन्द्र उनि पुलिस थाना नयाशहर ा
श्रवण कानि  पुलिस थाना नयाशहर,भजनलाल कानिपुलिस थाना नयाशहर, 5. श्रीमती सुमन कानि पुलिस थाना नयाशहर शामिल थी

Join Whatsapp 26