बीकानेर से ख़बर- फैक्ट्री में काम करने वाले पिता की बेटी बनी आरजेएस

बीकानेर से ख़बर- फैक्ट्री में काम करने वाले पिता की बेटी बनी आरजेएस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आरजेएस में दीपिका रामावत का चयन हुआ है। इनका मजिस्ट्रेट बनना बीकानेर के लिए गौरव की बात है। दीपिका रामावत के पिता सत्यनारायण रामावत एक फैक्ट्री में काम करते हैं। इनका फ़र्स्ट प्रयास में सलेक्शन हुआ है। दीपिका ने बताया कि उनके माता और पिता ने अपने जीवन में संघर्ष करते हुए मुझे पढ़ा-लिखाकर इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि मैं न्यायाधीश पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ व सजगता के साथ अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करूंगी। दीपिका ने समाज को संदेश दिया कि बेटियों को उतना ही अवसर दे बेटे की तरह आगे बढऩे का तो बेटिया भी कामयाबी का परचम लहरा सकती है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व गुरूजन आनंद गौड़ व अनिल कौशिक को दिया व बड़ी बहिन पूजा ने समय-समय पर मोटिवेट किया ।


दीपिका ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि मेहनत के बिना किसी भी क्षेत्र में सफलता संभव नहीं है। युवाओं को पहले जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। इसके बाद उसके अनुरुप मेहनत करें तो जरूर सफलता मिलती है। उन्होंने बताया कि वे नियमित रूप से सात से आठ घंटे नियमित पढ़ाई करती थी। दीपिका ने बताया कि एल.एल.बी. करने से पहले ही आरजेएस बनने का सपना संजो लिया था। इस दौरान कई चुनौतियां सामने आई लेकिन इसका डटकर सामना कर यह उपलब्धि हासिल की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |