ट्रक ने जीप को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे दो विद्यार्थी





बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। रावला से खाजूवाला की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने 1 पीएचएम से खाजूवाला सड़क पर आई जीप को टक्कर मार दी। टक्कर से जीप सड़क से नीचे पलट गई लेकिन जीप में सवार दो स्कूली बच्चें व एक युवक बाल-बाल बच गए। हैड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा ने बताया कि खाजूवाला से 10 किमी दूर खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर 13 केएलडी कुंडल फांटा पर ट्रक की टक्कर से जीप में सवार पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल के बेटा व बेटी विवेकानंद इंग्लिश स्कूल पढऩे आ रहे थे। जिन्हें उनका छोटा भाई प्रदीप तेतरवाल जीप से छोडऩे खाजूवाला आ रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी जिससे वह पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। इसके बाद मामूली खरोंच आने पर सीएचसी खाजूवाला से जीप चालक प्रदीप तेतरवाल और प्रिंस तेतरवाल व जतिन तेतरवाल का प्राथमिक इलाज करवाकर छुट्टी दी गई। वहीं समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना खाजूवाला में किसी प्रकार से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना परिसर खड़ा करवाया हैं।

