
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 3491 नए मामले आए सामने, 15 मरीजों की मौत






राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 3491 नए केस मिले, जबकि 15 मरीजों की माैत हो गई। राज्य में गुरुवार को 43,671 सैंपल की जांच की गई। पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा 804 मरीज जयपुर जिले में मिले हैं। सबसे ज्यादा 22.61 फीसदी संक्रमण दर सीकर में दर्ज हुई। राज्य में पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार 107 मरीजों की जान जा चुकी है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो जोधपुर में 252, सीकर में 168, अलवर में 167, गंगानगर में 166, बीकानेर में 164, कोटा में 140, पाली में 138, उदयपुर में 134, नागौर में 107 और अजमेर में 102 केस मिले हैं। वहीं जयपुर में 6, सीकर में 2 और बीकानेर, पाली, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में अब तक की स्थिति देखें तो 12 लाख 58 हजार 110 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 12 लाख 19 हजार 141 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 9,439 मरीजों की जान जा चुकी है।


