
बीकानेर/ बाजार में बना पटवार भवन हो रहा क्षतिग्रस्त






खुलासा न्यूज, कोलायत/ झझू । ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत बने सरकारी भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहे हैं। झझू ग्राम पंचायत में कई सरकारी भवन प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता के चलते अपनी आभा को खोते जा रहे हैं। झझू की मस्त बाजार में बना पटवार भवन भी देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है। ग्रामोत्थान युवा संगठन के अध्यक्ष अकरम अली खिलजी ने प्रशासन से इन क्षतिग्रस्त होते भवनों की मरम्मत करने की मांग की । साथ ही बताया कि पिछले कई सालों से झझू हल्के का पटवारी झझू पटवार भवन में नहीं बैठता है जिससे ग्रामीणों को छोटे से काम के लिए कोलायत जाना पड़ता है । अध्यक्ष खिलजी ने प्रशासन से पटवारी को झझू पटवार भवन में बैठाने की मांग की।


