
पीबीएम ब्लड बैंक में रक्त की कमी, युवा आए आगे तो दूर हुई रक्त की कमी






खुलाास न्यूज, बीकानेर। पीबीएम के ब्लड बैंक में रक्त की कमी के चलते बीकानेर के युवाओं ने रक्तदान करने की अनूठी पहल शुरू की है। बीकानेर के युवाओं की जब सूचना मिली कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी है। जिसके बाद कॉलेज में पढऩे वाले साथ ही अन्य काम करने वाले युवाओं ने एकराय की और आज 10 फरवरी के दिन के रक्तदान करने की ठानी। इस सम्बंध में पंकज रिंटोड़ ने बताया कि हमारे जानकार को बीते दिनेां ब्लड़ की आवश्यकता थी। जब हम रक्त के लिए पहुंचे तो पता चला कि बैंक में खून की भारी कमी है। इस सम्बंध में सभी साथियों से चर्चा की।
चर्चा में सभी साथियों ने तय किया कि हमें अमूल्य रक्त का दान करना चाहिए। इसी कड़ी में आज रक्तदान किया गया। युवा गणेश गोरछीया ने बताया कि इस स्वेच्छा रक्तदान में 93 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया। जिसमें डूंगर कॉलेज,एनएसपी कॉलेज सहित अन्य युवा शामिल रहें। इस रक्तदान में पवन बिजारिणया की अहम भूमिका रही जिनके सहयोग से रक्तदान सफतापूर्वक सम्पन्न किया गया। स्वेच्छा रक्तदान में धमेन्द्र लेघा,राहुल आचार्य,पुनम,गजेन्द्र आचार्य,शनि,योगेश चोधरी,धीरज चोधरी,प्रीतम कुमार सहित अन्य कई युवा शामिल रहें।


