साढ़े छह माह से गुमशुदा युवक की तलाश, इनाम की राशि बढ़ाई

साढ़े छह माह से गुमशुदा युवक की तलाश, इनाम की राशि बढ़ाई

श्रीडूंगरगढ. भंवर लाल जोशी. श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से गुम हुए एक युवक की तलाश में पुलिस अपनी पुरजोर ताकत लगा रही है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के गांव बाड़ेला का निवासी 32 वर्षीय युवक रघुवीर पांडिया 28 जुलाई 2019 को गुम हो गया था। इस संबंध में उसके परिजन जयप्रकाश पांडिया ने हाईकोर्ट में मामला उठाया हेवियस कोर्पस रिट लगाई थी। इस मामले में किसी भी प्रकार की सूचना देने पर पहले पुलिस द्वारा 5 हजार का इनाम रखा गया था वही अब आईजी बीकानेर ओमप्रकाश ने आदेश जारी कर इस इनाम को बढ़ा कर 10 हजार रुपये कर दिया है। खुलासा न्युज के सभी पाठकों से आग्रह है कि इस युवक के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो वो श्रीडूंगरगढ़ पुलिसए श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी को या खुलासा न्युज के नम्बर 8955557872 पर सूचना दे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |