[t4b-ticker]

सट्टा पर्ची करते तीन जनों को पकड़ा

बीकानेर। दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने तीन जनों को पर्ची सट्टा करते पकड़ा। बुधवार को कोतवाली व नयाशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन जनों को पकड़ कर उनके कब्जे से करीब 2300 रुपये बरामद किये है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दाऊजी रोड़ पर हसन अली निवासी खटीकों के मौहल्ले को पकड़ा उसके कब्जे से 650 रुपये व सट्टा पर्चिया बरामद की है वहीं दूसरी ओरक नयाशहर पुलिस ने दो जगहों पर कार्यवाही करते हुए दो जनों को पकड़ा है जेसराज भाटी को पर्ची सट्टा करते उसके कब्जे से 750 रुपये बरामद किये है वहीं सुरेन्द्र सुखिया को पकड़ा उसके कब्जे से 900 रुपये व पर्ची सट्टा की पर्चियां बरामद की है। पुलिस ने सभी खिलाफ मामला दर्ज कर अलग अलग जांच सौंपी है।

Join Whatsapp