
पुलिस ने बस स्टैण्ड से हथकंडा शराब पकडी






बीकानेर। अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने बस स्टैंड के पास 14 बीड़ी में कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ बरामद की है। पुलिस टीम ने कुलवंत सिंह उर्फ कांति व जरनैल सिंह के पास से करीब 30 लीटर अवैध हथकड़ बरामद की है। पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी बिना किसी लाइसेंस के ही अवैध हथकड़ का उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


